सुपौल, नवम्बर 16 -- किशनपुर एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के शिवपुरी पंचायत के वार्ड संख्या 01 स्थित मुकुचिया गांव में अगलगी से वृद्ध महिला के घर का सभी समान जलकर राख हो गया। मिली जानकारी अनुसार मुकुचिया में कोसी बांध किनारे पूल के पास घर बनाकर रह रही स्व. रामदेव पासवान की 83 वर्षीय पत्नी शनिचरी देवी के घर में शनिवार को रात के आठ बजे के करीब अचानक आग लग गई। जिसमें उनके घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया गया को बुजुर्ग महिला पूल किनारे एक घर बनाकर अकेले रह रही थी। जहां घर में लगी आग की लपटें उठती देखने आसपास के लोगों ने शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक घर में रखा लगभग सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। बुजुर्ग महिला का आशियाना जल जाने से ग्रामीणों ने गहरा दुःख जताया है। क्योंकि अकेले रह रही बुजुर्ग महि...