सुपौल, दिसम्बर 1 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार दोपहर बाद विशेष अभियाप चलाया गया। इसके लिए नगर परिषद, प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें बनाई गई थी। करीब तीन घंटे तक शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए विशेष अभियान चला। 'टाउन क्लीन ऑपरेशन' अभियान की शुरूआत शहर के अंबेदकर चौक से हुअर्। जेसीबी, ट्रैक्टर, सफाईकर्मी और भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने निकली टीम नौ आना कचहरी रोड होते हुए नाला और उसके बाहर बने स्थाई और अस्थाई शेड को तोड़ते हुए आगे बढ़ी। स्टेशन चौक से पटेल चौक और फिर ठाकुरवाड़ी रोते हुए महावीर चौक और स्टेशन रोड में भी टीन के बने शेड को बुल्डोजर से ध्वस्त किया गया। अभियान का नेतृत्व नगर परिषद के ईओ अरविंद कुमार सिंह कर रहे थे। अभियान को सफल बनाने के लिए सदर ...