सुपौल, दिसम्बर 2 -- त्रिवेणीगंज, निजप्रतिनिधि। अज्ञात चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए मुख्य बाजार के वार्ड 20 में सोमवार की देर रात एक चार पहिया सुजुकी ब्रेजा को चुरा कर ले गए। घटना स्थल से थाना महज पाँच सौ मीटर की दूरी परहै। इस वारदात ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। चोरी के खवर मंगलवार के सुबह जैसे लोगो को लगी इलाके में दहशत और नाराजगी का माहौल हो गया। इस बाबत वाहन मालिक अमन कुमार ने बताया कि उनके परिवार में एक दिन पहले शादी समारोह था। मेहमानों को छोड़ने के लिए उनकी ब्रेजा (बीआर 50 एजी 9813) दिनभर उपयोग में थी। रात करीब 10 बजे वाहन घर के बगल स्थित धर्मशाला के सामने लगाया गया। परिवार के लोग खाना खाकर सो गए। सुबह जब मेहमानों को विदा करने के लिए गाड़ी लेने पहुंचे, तो वाहन गायब मिला। इसके बाद तुरंत 112 गश्ती दल को स...