सुपौल, जनवरी 21 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) और मीडिएशन एंड कन्सीलिएशन प्रोजेक्ट कमेटी (एमसीपीसी) के तत्वावधान में बुधवार को कोर्ट परिसर के सभागार में "मीडिएशन फॉर द नेशन 2.0" अभियान को सफल बनाने को लेकर अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय श्री राहुल उपाध्याय ने की। बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनंत सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि यह 90 दिनों का विशेष राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसका उद्देश्य लंबित मामलों को आपसी सुलह के जरिए तेजी से निपटाना है। इसके माध्यम से आम लोगों को न्याय पाने के लिए लंबी कानूनी प्रक्रिया से राहत मिलेगी और समय और धन दोनों की बचत होगी। अभियान के तहत अदालतों में ऐसे मामलों की पहचान की जाएगी, ...