भागलपुर, अप्रैल 6 -- त्रिवेणीगंज। अनुमंडल मुख्यालय में मिनी पार्क निर्माण होने का सपना अब तक पूरा नहीं हो सका है, जिससे आमजनों को परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि मिनी पार्क बन जाता तो झूला, मॉर्निंग वाक, योगासन, व्यायाम करने की सुविधा मिलती। बताया कि यहां मिनी पार्क की कमी लंबे समय से खल रही है। उधर, एसडीएम शंभूनाथ ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के खाली पड़े जमीन पर मिनी पार्क निर्माण के लिए नगर परिषद के मुख्य पार्षद से आग्रह किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...