सुपौल, अप्रैल 9 -- निर्मली, निज प्रतिनिधि। पीएमश्री योजना के तहत शीतल चौक स्थित मध्य वद्यिालय कुनौली के कक्षा 6 से 8 क्लास को पोषक क्षेत्र से एक किमी दूर जागेश्वर उच्च माध्यमिक वद्यिालय में मर्ज करने की अनुशंसा का ग्रामीणों ने विरोध जताया है। पोषक क्षेत्र के लोगों ने विधायक, डीएम, अपर शक्षिा पदाधिकारी को आवेदन भेजकर स्कूल को मर्ज करने की कार्रवाई से मुक्त करने की मांग की हैं। लोगों का कहना हैं कि जागेश्वर उच्च माध्यमिक वद्यिालय पोषक क्षेत्र से काफी दूर है, जबकि क्षेत्र के बच्चों के लिए सबसे नजदीक उत्क्रमित मध्य वद्यिालय (अ.ज.) है। बावजूद दूर के स्कूल से टैग करना गलत है। ग्रामीणों का कहना है कि पीएमश्री योजना के तहत शक्षिा विभाग का उद्देश्य चयनित स्कूलों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराना है लेकिन जागेश्वर उच्च माध्यमिक वद्यिालय के पूर्व से ही...