सुपौल, मई 26 -- वीरपुर, एक संवाददाता। मध्य विद्यालय शालीबाशा को एलकेए उच्च विद्यालय में मर्ज करने का आदेश शिक्षा विभाग ने निकाल दिया है। शिक्षा विभाग के इस निर्णय के विरोध में अभिभावक और बच्चों ने पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह से मिलकर मदद की गुहार लगाई है। रविवार को अभिभावकों ने मंत्री से मिलकर साजिश के तहत वीरपुर के सबसे पुराने विद्यालय को चार किमी दूर एलकेए उच्च विद्यालय में मर्ज करने पर आपत्ति जताई। विद्यालय के अध्यक्ष वार्ड पार्षद ललिता मिश्र और सचिव चम्पा देवी ने कहा कि वीरपुर अनुमंडल के सबसे पुराने स्कूल को चार किमी दूर एलकेए उच्च विद्यालय में मर्ज करना अव्यवहारिक है। ऐसा करने से यहां के दो सौ से अधिक बच्चों की पढ़ाई बंद हो जाएगी। अभिभावक अभय जैन, सरिता देवी, राधा देवी, विपीन खेड़वार, ज्योति देवी, रुबीना खातून, उषा देवी, जितेन्द्र प...