भागलपुर, मई 14 -- सरायगढ़। निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के रामनगर गांव के वार्ड 12 में आपसे रंजिश को लेकर मारपीट की घटना में घायल युवक मिथिलेश कुमार पांडेय 25 साल की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मिथिलेश कुमार 8 मई को रात्रि करीब 10 बजे में अपने घर आ रहा था। रामनगर गांव में ही पुरानी रंजिश के कारण पहले से घात लगाए रामनगर गांव के ही महानंद पांडेय, बालकृष्ण पांडेय, राजेश कुमार पांडेय, रूपेश कुमार पांडेय, राजकिशोर पांडेय, दुर्गानंद पांडेय सहित अन्य लोगों ने मिलकर लाठी डंडे से मारपीट किया। जिसमें मिथिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मिथिलेश कुमार को सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने इलाज के बाद हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। सुपौल में इला...