सुपौल, अक्टूबर 13 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। भपटियाही थाना पुलिस ने एक लड़का और लड़की के विवाद में दो पक्षों द्वारा भपटियाही थाना में आपस में मारपीट की घटना करने को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर बीएनएसएस धारा 129 के तहत प्रतिबंधित कर एसडीएम कोर्ट सुपौल भेज दिया है। घटना के संबंध थाना अध्यक्ष संजय दास ने बताया कि बताया कि एक लड़का और लड़की के विवाद में दोनों पक्ष के लोग भपटियाही थाना पहुंचा जहां आपस में मारपीट करने लगा। पुलिस के समझाने के बाद भी नहीं समझ रहा था। जिसको लेकर पिपरा थाना क्षेत्र के कजही गांव के औम प्रकाश यादव, जरौली गांव के मनीष कुमार, अजीत कुमार, सिंगीयावन गांव के रामदेव यादव, भूपेंद्र कुमार, कजही गांव के बुद्धेश्वर कुमार के विरुद्ध अप्राथमिकि दर्ज कर दोनों पक्ष के लोगों को एसडीएम कोर्ट सुपौल भेज दिय...