सुपौल, अप्रैल 23 -- त्रिवेणीगंज/जदिया, हिटी। एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने एक बाइक सवार को मारपीट कर बाइक और मोबाइल लूट लिया। घटना मानगंज के दतुआ थलही पुल के पास सोमवार की रात की है। बताया जाता है कि मधेपुरा जिला के भतनी कोपारी निवासी सूरज कुमार निजी कार्य से दतुआ आया था। सोमावर रात वह बाक से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान मानगंज के दतुआ थलही पुल के पास पहले से बैठे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने बाइक रुकवाया। बाइक रोकते ही बदमाश गाड़ी की चाबी छिनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने हथियार से प्रहार कर युवक को घायल कर दिया। बताया जाता है कि इस दौरान बदमाशों ने डराने के उद्देश्य से एक फायर भी किया। फायर करने के बाद बाइक और मोबाइल लूट कर तीनों बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित सुरज ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घायल को लोगों ने त्रिवेणीगंज अन...