सुपौल, दिसम्बर 11 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। अनूपलाल यादव कॉलेज में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एनएसएस इकाई एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार कोएक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रो. अरुण कुमार ने की, जबकि संचालन प्रो. विद्यानंद यादव ने किया। प्रो. अरुणकुमार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन, आज़ादी, समानता और सम्मान का बुनियादी अधिकार ही मानवाधिकार हैं। उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों को जाने बिना मनुष्य का समुचित विकास संभव नहीं है। मानवाधिकार ही व्यक्ति को पूर्ण और विकसित बनाते हैं। किसी भी राष्ट्र का विकास उसके नागरिकों के ज्ञान, अधिकार और कर्तव्य बोध पर निर्भर करता है। यदि समाज में कमजोर और वंचित वर्ग के अधिकारों का हनन होता रहेगा, तो वह राष्ट्र कभी विकसित नहीं बन सकेगा। उन्होंने ...