सुपौल, दिसम्बर 11 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह आयोजन एनएसएस इकाई एवं सेहत केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में प्रभारी प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर हुआ। छात्र कुन्दन सिंह के स्वागत गान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुजीत कुमार वत्स के द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में सूरज कुमार, कुमारी मणि, नीरज कुमार, दिव्यांशु कुमार, मोनू झा एवं स्नेहा कुमारी प्रतिभागी के रूप में मानवाधिकार के विभिन्न पक्षों पर अपना विचार रख कार्यक्रम को सफल बनाया। अध्यक्षीय भाषण में डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने मानवाधिकार के विविध पक्षों एवं इसके संरक्षण हेत...