सुपौल, सितम्बर 23 -- सुपौल,एक प्रतिनिधि। कलश स्थापना के साथ सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गया। नवरात्र को शहर से लेकर गांव तक माहौल भक्तिमय हो गया है। मंदिर के आसपास का इलाका सुबह और शाम के वक्त वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान हो रहा है। भक्तों ने विधि विधान के साथ मां भगवती की पूजा अर्चना कर सुख, शांति, समृद्धि की कामना की। वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने अपने-अपने घरों में भी उपवास कर दुर्गा सप्तशती और दुर्गा चालीसा का पाठ किया। नवरात्र के पहले दिन मां भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। शारदीय नवरात्र को लेकर चुनरी, प्रसाद सामग्री, डलिया आदि की दुकानें शहर में सज गई है। बाजार में इन सामग्रियों की बिक्री दो-तीन दिन पहले से शुरू हो गई है। दुकानदारों ने बताया कि दुर्गा सप्तशती पाठ की किताबें और नवरात्र की सामग्रियां बाहर...