सुपौल, सितम्बर 29 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र में रविवार को नवरात्र के छठा दिन मां देवी दुर्गा के छठे रूप कत्यायनी देवी की पूजा-अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान के साथ की गई। शास्त्रों में मान्यता है कि माता कात्यायनी मन की शक्ति की देवी है। इनकी उपासना और आराधना से भक्तों को अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों फलों की प्राप्ति होती है। उसके रोग, शोक, संताप और भय नष्ट हो जाते हैं। जन्मों के समस्त पाप भी नष्ट हो जाते हैं। भक्तों ने पूरी आस्था के साथ अपने अपने घरों में पूरे विधि विधान से दुर्गा माता के छठे स्वरुप की पूजा अर्चना की गई। बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक नवरात्र पर्व का उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग अपने-अपने घरों में तैयारियों में जुटे हैं। दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर बाजारों तथा अन्य दुकानों पर चहल-पहल दिख ...