भागलपुर, सितम्बर 29 -- सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता दुर्गा पूजा पंडालों में उत्सव शुरू हो गया है। शारदीय नवरात्रि के 8वें दिन सोमवार को मां कालरात्रि की पूजा के बाद शहर के कई पंडालों में मां का पट भक्तों के दर्शन-पूजन के लिए खोला गया। दुर्गा पूजा पंडालों में पट खुलते ही सड़कों पर लोगों का रेला उमड़ पड़ा। माता के दर्शन के लिए लोग पूरे परिवार के साथ घरों से निकल पड़े। मां का पट खुलने के बाद अल सुबह से ही पूजा पंडालों में माता को तरह-तरह का भोग अर्पित किया गया। दर्शन के लिए पंडालों में श्रद्धालुओं की लाइनें लगी रहीं। श्रद्धालु मां की भक्ति में सराबोर दिखे। मां का भव्य दरबार सजाया गया है, जिसकी छटा देखते ही बन रही है। मंदिर मार्ग स्थित काली बाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए कतार देखने को मिली। बड़ी दुर्गा स्थान से महास्नान को भव्य शो...