सुपौल, सितम्बर 29 -- सुपौल,एक प्रतिनिधि। शहर में चहुंओर दुर्गा सप्तशती के श्लोकों से माहौल भक्तिमय हो गया है। अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम माता मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। जबकि पूरा बाजार भी उत्सव के रंग में रंग गया है। बाजार में तरह-तरह की पूजन सामग्रियों की भरमार है, जबकि मां की चुनरी व प्रसाद समेत अन्य की बिक्री भी जोरों पर है। इधर, रविवार को मां दुर्गा के छठे स्वरूप कात्यायनी की पूजा को लेकर सुबह से मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। माता के विभिन्न रूपों की जैसे-जैसे पूजा होता जा रहा है वातावरण भक्तिमय बनता जा रहा है। माता के पूजा से प्रतिदिन भक्तिों में भक्ति का संचार हो रहा है। भक्त पूरे श्रद्धाभाव के साथ माता की पूजा अर्चना में जुटे हैं। पूरा वातावरण माता के जयकारे के गानों से भक्तिमय बना हुआ है। वहीं मंदिर...