सुपौल, अक्टूबर 21 -- सरायगढ, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर चौक के पास सार्वजनिक मां काली मंदिर में सच्चे हृदय से पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की मुराद होती है पूरी। नवयुवक संघ के सदस्यों द्वारा साल 1996 से ही हर साल मां काली के प्रतिमा स्थापित कर पंडित कामेश्वर झा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया जा रहा है। वही मूर्तिकार कन्हाई शर्मा द्वारा मां काली के प्रतिमा का आकर्षक ढंग से बनाकर सजाया गया है। मां काली के पूजा अर्चना करने को लेकर दूर-दूर से महिला और पुरुष भक्तजन पहुंच रहे है। हर साल की भांति इस वर्ष भी काली पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। मेला कमेटी के अध्यक्ष नीरज कुमार यादव, सचिव रजनीश साह, कोषाध्यक्ष ललन कुमार, उपाध्यक्ष अमित कुमार, संचालक रामकुमार, विजय साह, विपेश कुमार, संदीप यादव...