सुपौल, सितम्बर 27 -- सुपौल,एक प्रतिनिधि। मां दुर्गा के छठे स्वरूप कात्यायनी की पूजा को लेकर सुबह से मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। माता के विभिन्न रूपों की जैसे-जैसे पूजा होता जा रहा है वातावरण भक्तिमय बनता जा रहा है। माता के पूजा से प्रतिदिन भक्तिों में भक्ति का संचार हो रहा है। भक्त पूरे श्रद्धाभाव के साथ माता की पूजा अर्चना में जुटे हैं। पूरा वातावरण माता के जयकारे के गानों से भक्तिमय बना हुआ है। वहीं मंदिर को आकर्षक रूप देने को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। शहर के गोरयारी बड़ी दुर्गा मंदिर को पंडाल द्वारा भव्य रुप देने में करीगर दिन रात जुटे हैं। वहीं रेलवे माल गुदाम स्थित दुर्गा मंदिर को भी भव्य रूप देने में कलाकार जुटे हैं। शहर के गांधी मैदान परिसर स्थित दुर्गा मंदिर को भी कलाकर भव्यता प्रदान करने को लेकर दिन रात ...