सुपौल, अगस्त 19 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर शायत वार्ड 2 में बीते 11 अगस्त को हुए महेश हत्याकांड मामले में सोमवार को पुलिस ने मृतक की भाभी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि बीते 11 अगस्त की रात लक्ष्मीपुर शायत वार्ड 2 निवासी कुसुमलाल यादव के छोटे पुत्र महेश यादव को सोए अवस्था में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद घायल को परिजनों ने दरभंगा के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। 13 अगस्त को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई थी। घटना को लेकर मृतक के परिजनों के फर्द बयान पर मृतक के भाई गणेश कुमार और उसकी भाभी प्रीति कुमारी पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया था। कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान और आसूचना...