भागलपुर, जून 1 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता प्रखंड जदयू अध्यक्ष की ओर से रविवार को प्रखंड के गोनहा पंचायत के वार्ड 15 रूपेश सिंह के दरवाजे पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री ( प्रखंड कार्यान्वयन समिति ) के अध्यक्ष कमाल खां के नेतृत्व में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पंचायत महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। अध्यक्ष द्वारा संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के हितों में चलाए जा रहे कार्यक्रमों और प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की गहन जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी गई। अध्यक्ष ने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, महिला आरक्षण नीति, जीविका योजना, सतत जीविकोपार्जन योजना, छात्रवृत्ति योजना एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसी अधिक यो...