सुपौल, जुलाई 10 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। पंचायत उप निर्वाचन 2025 के तहत बुधवार को प्रखंड के ग्वालपाडा पंचायत वार्ड संख्या 15 में पंच पद के लिए मतदान कराया गया। वार्ड 15 स्थित मध्य विद्यालय भवानीपुर दक्षिण बूथ संख्या 280 पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। निर्वाचन शाखा कार्यालय के अनुसार कुल मतदाता 611 में 238 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें महिला के 145 तथा पुरुष के 93 वोट गिरे हैं। गौरतलब है कि पंच पद के लिए दो प्रत्याशी डोमी शर्मा और अशोक यादव के बीच सीधा मुकाबला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...