सुपौल, जनवरी 13 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। बलुआ थाना क्षेत्र के बरमोत्रा में विवाहिता को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीड़िता ने बलुआ थाना में लिखित आवेदन देकर बरमोत्रा वार्ड एक निवासी मो अखलाक के विरुद्ध यौन शोषण का केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा कि पीड़ित महिला के पति घर से बाहर परदेस कमाने के लिए गया हुआ था। उधर, महिला के पति के परसेद जाने के बाद आरोपी मो अखलाक ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दे उससे यौन शोषण करता था। उधर, आरोपी व महिला दोनों शादी के लिए रजामंद हो गए। इस बात की भनक जब पीड़िता के घर के लोगों को हुई तो घर वाले ने शादी से इंकार कर दिया। शादी से इंकार के बाद महिला ने जहर खां लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद ललितग्राम थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी व बलुआ थानाध्यक्ष सुम...