सुपौल, अप्रैल 20 -- किशनपुर, एक संवाददाता। मेहासिमर पंचायत के वार्ड एक सिंगिआवन में शनिवार की रात एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मायके वाले मृतका के ससुराल पहुंच गए। मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका अरुण महतो की पत्नी रंजीता कुमारी (21) थी। बताया जाता है कि रंजीता का पति अरुण महतो दो महीने पहले पंजाब मजदूरी करने गया है। रंजीता ससुराल में अपने सास-ससुर के साथ रहती थी। शनिवार की रात रंजीता खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई। रविवार सुबह काफी देर तक जब रंजीता ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो सास-ससुर ने बाहर से आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। काफी आवाज देने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं आया तो दोनों ने मिलकर कमरे का दरवाज तोड़ दिया। अंदर जाने पर देखा रंजीता अपने बेड पर ...