सुपौल, नवम्बर 4 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुपलाल यादव कॉलेज मैदान में मंगलवार को जदयू उम्मीदवार सोनम रानी के समर्थन में आयोजित सभा में कहा कि आज से बीस वर्ष पहले की सरकार ने बिहार के लिए कुछ भी नहीं किया। हमारी सरकार बिहार का सर्वागीण विकास कर रही है। पहले न बिजली थी न शिक्षा व्यवस्था न ही सड़क। अब शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सहित सड़क पुल-पुलिया, नहर उड़ाही कार्य, ड्रेनेज बनवाना, 125 यूनिट बिजली मुफ्त में सभी परिवार को दिया जा रहा है। सरकार महिला सशक्तीकरण को लेकर कई योजनाएं चला रही है। जीविका से जुड़े दीदियों को 10 हजार रुपए दिए गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत बिहार में 40 लाख लोगों को रोजगार मिला है और अगले पांच सालों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। नीतीश कुमार...