सुपौल, सितम्बर 30 -- करजाईन बाज़ार, एक संवाददाता। दुर्गा अष्टमी के मौके पर सुबह से ही माता के मंदिरों में भक्त पहुंचने लगे। माता जगदम्बा का दर्शन करने के लिए मंदिर में श्रद्धालू उमड़ पड़े। क्षेत्र के करजाईन बाज़ार स्थित दुर्गा मंदिर में आचार्य पंडित धर्मेंद्रनाथ मिश्र, , गोसपुर, बसावनपट्टी, बौरहा, परमानंदपुर, मोतीपुर आदि जगहों पर स्थित दुर्गा मंदिरों में विद्धतजन पूर्ण वैदिक रीति-रिवाज से माता की विधि-विधान से पूजा-अर्चना में जुटे हुए हैं। वहीं आदि शक्ति श्री दुर्गा का नवम रूपांतर श्री सिद्धिदात्री की पूजा बुधवार को होगी। ये समस्त प्रकार की सिद्धियों की दाता है। इसीलिए ये सिद्धिदात्री कहलाती हैं। इस बारे में आचार्य पंडित धर्मेंद्रनाथ मिश्र ने बताया कि श्री सिद्धिदात्री की विधि-विधान और पूर्ण निष्ठा के साथ साधना करने वाले साधकों को सभी सिद्धिय...