भागलपुर, फरवरी 15 -- त्रिवेणीगंज । निज संवाददाता मुख्यालय सहित प्रखंड के कई शिवालियों में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।। मुख्यालय के मेला ग्राउंड महादेव मंदिर, दुर्गा मंदिर महादेव, ब्लॉक रोड के केजरीवाल महादेव मंदिर, आदर्श मोहल्ला के पटवारी महादेव मंदिर, नप क्षेत्र के बभनगामा महादेव मंदिर, डपरखा के लटूरी मंदिर, कोशी प्रोजेक्ट सहित क्षेत्र के आदि मंदिरों की समिति व भक्तों द्वारा तैयारी को लेकर बैठक कर निर्णय लिया गया है। समिति द्वारा आयोजि होनेवाले कार्यक्रमों के अलावा दर्शन-पूजन व जलाभिषेक करने आनेवाले श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराने का भी फैसला हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...