भागलपुर, मई 10 -- सुपौल । हिन्दुस्तान संवाददाता शौर्य, साहस और देशभक्ति के प्रतीक महाराणा प्रताप जयंती समारोह सदर प्रखंड के मालिकाना गाँव में काफ़ी धूमधाम से शुक्रवार को मनायी गयी । समाज सेवी सुनील सिंह, किशोर सिंह एवं रामपुकार सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी मौजूद रहे । रहमानी ने कहा कि मां भारती के अमर सपूत, स्वाधीनता के कालजयी स्वर, त्याग व बलिदान की उज्ज्वल कीर्ति पताका, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती है। स्वदेश, स्वधर्म और स्वाभिमान के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले महाराणा भारत के महानायक और जननायक हैं। जिसने मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वस्त्र न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपनी आन बान और शान के लिए कभी समझौता नहीं किया। विपरीत परिस्थिति में...