सुपौल, नवम्बर 7 -- त्रिवेणीगंज, निजप्रतिनिधि। चुनाव प्रचार के क्रम में तेजस्वी यादव ने त्रिवेणीगंज के अनुपलाल यादव कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो हर परिवार के एक सदस्य का सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने सभा मंच से कई बड़े वादे करते हुए कहा कि जनता 20 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकेगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनते ही माई-बहिन मान योजना लागू कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मकर संक्रांति 14 जनवरी के दिन पूरे एक साल का 30 हजार रुपये माताओं-बहनों के खाते में भेजने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि एक मौका दीजिएगा तो नौकरी पक्की मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनता अगर हमें मुख्यमंत्री बनाएगी तो सुपौल जिले की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले कई वर्षों से...