भागलपुर, मई 11 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में रविवार को संत सदगुरू महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 141वीं पावन जयंती श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई। पावन जयंती के अवसर पर संतमत सहित विभिन्न अनुयाईयों के द्वारा आकर्षक रथ के साथ प्रभातफेरी निकाली गई। रथ पर सदगुरूदेव की झांकी के साथ खगड़िया से आए स्वामी रामशरण बाबा विराजमान थे। संतमत के प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी भगत के नेतृत्व में मुख्यालय स्थित संतमत सत्संग आश्रम से मुख्य सड़क पर निकाली गई प्रभात फेरी में छोटे बड़े दर्जनों वाहनों के साथ अनुयाई शामिल हुए। इस दौरान जब तक जग में चांद सितारे अमर रहे गुरूदेव हमारे के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। अनुयाईयों द्वारा हिंदु मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हैं सब भाई भाई, जयंती समारोह है किनका कुप्पा...