भागलपुर, अप्रैल 26 -- सरायगढ़ । निज संवाददाता शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में मशाल 2024 कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार का खेल का आयोजन किया गया। प्राइमरी स्कूल मिडिल स्कूल हाई स्कूल और उच्च माध्यमिक विद्यालय में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकिलिंग और वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया गया। शनिवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय झिलाडौमरी में मशाल खेल कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर खेल का आयोजन किया गया। एचएम संजय कुमार पाठक ने बताया कि विद्यालय में पांच प्रकार का खेल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान अपने वाले चयनित छात्र-छात्राओं को प्रखंड स्तर पर विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता में भाग लेगा। इस मौके पर शिक्षक ओमप्रकाश मंडल, राजा हरर्वेंद्र, संजीव कुमार,...