सुपौल, दिसम्बर 23 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित लहटन चौधरी सभागार में सोमवार को सांसद सह अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) दिलेश्वर कामैत की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई। मौके पर मनरेगा उप विकास आयुक्त ने बताया कि योजना के तहत विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-28 में मानव दिवस का माह नवम्बर 2025 तक का निर्धारित लक्ष्य 3114984 के विरुद्ध अबतक कुल 3871048 मानव दिवस का सृजन किया गया। यह लक्ष्य का 117.85 प्रतिशत रहा। मनरेगा योजना अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं में से 85.98 प्रतिशत योजनाओं को पूर्ण करा लिया गया है। शेष कार्य प्रगति पर है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में अबतक कुल 8102 आवास पूर्ण हुए। इसी अवधि में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत द्वित्तीय किस्त ए...