सुपौल, नवम्बर 17 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि नामजद अभियुक्त अमित कुमार व जितेन्द्र कुमार दोनों कोल्हवा वार्ड 9 और गजेन्द्र पंडित मोरा खाप तीनों मधेपुरा जिला के शंकरपुर के रहने वाले हैं। तीनों को शनिवार को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। जो पिछले दो साल से फरारी थे। गुप्त सूचना पर इन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों नामजद अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...