सुपौल, नवम्बर 26 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। नशा मुक्ति दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट स्थित लहटन चौधरी सभागार में अधिवेशन भवन पटना में आयोजित कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की गई। इसकी शुरुआत सुबह 11 बजे से हुई। इस दौरान मद्य निषेध नीति के सफल कार्यान्वयन के लिए सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराइयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों को त्यागने की चेतना जगाने को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुए। इस मौके पर सभागार में जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में लहटन चौधरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एडीएम सच्चिदानंद सुमन, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार कर्ण, अधीक्षक मद्यनिषेध, जीविका डीपीएम समेत अन्य पदाधिकारी व जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता आदि भी उपस्थित हुए। इससे पूर्व नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सदर अनुमंडल में जिला कार्यक्रम पदाधिका...