सुपौल, नवम्बर 16 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। बाजार में नेपाल के ललापट्टी सहित अन्य गांव जाने वाली सड़क के दोनों बगल मछली और चिकेन बेचे जाने से लोग परेशान हैं।सड़क के किनारे मछली और चिकेन की हाट लगने के कारण फैल रहे दुर्घन्ध से व्यपारी व विक्रेता परेशान रहते हैं। इस होकर आने जाने वाले भी मछली के दुर्घन्ध से इस होकर गुजरना नहीं चाहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...