सुपौल, अक्टूबर 14 -- वीरपुर, एक संवाददाता। एक ओर विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मतदान का प्रयोग करने को जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मतदाताओं के लिए नौ किलोमीटर दूर मतदान केंद्र मतदान बनाया जा रहा है। यह मामला 45 छातापुर विधानसभा के बसंतपुर प्रखंड की सातनपटी पंचायत के छतौनी गांव का है। सातनपटी पंचायत के वार्ड तीन छतोनी गांव में 425 मतदाता हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या 199 एवं पुरुष 226 हैं। छतौनी गांव का मतदान केंद्र संख्या 122 उनके घर से नौ किलोमीटर दूर नरपतपटी में कर दिया गया है। इसको लेकर छतौनी के मतदाताओं में आक्रोश है। इस बाबत बीडीओ बसंतपुर सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते साल सितम्बर-अक्टूबर में बूथ चेंज के लिए आवेदन मांगा गया था। हृदयनगर क...