सुपौल, नवम्बर 12 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इसबार मतदान कर्मी एवं बीएलए को मतदान कक्ष के अंदर ही बैठाया गया था। पहली बार ऐसी व्यवस्था रहने से आम मतदाताओ के बीच यह चर्चा का विषय बना रहा। मतदान कक्ष में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह पाबंदी थी। जिसके कारण मिडिया कर्मी मतदान कर्मियों का फोटो या वीडियो नहीं बना पाये। कई मतदाताओ ने बताया कि मतदान कक्ष के बाहर मतदान कर्मियों एवं बीएलए को बैठने की पुरानी व्यवस्था ही सही थी। कुछ पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि डीएम के आदेश पर मतदान कक्ष के अंदर ही बैठकर अपने दायित्व का निर्वहन किया। क्योंकि मतदान कक्ष सीसीटीवी कैमरा से लैश था और लाइव बेवकास्टिंग भी की जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...