भागलपुर, जुलाई 9 -- सुपौल। राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के विरोध में शहर की सड़कों पर मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में पक्षपात किया जा रहा है और बड़ी संख्या में महागठबंधन समर्थकों के नाम सूची से जानबूझकर हटाए जा रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने शहर की दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया। शहर की दुकानें बंद कराने के बाद मुख्य चौराहा लोहिया नगर चौक पर जाम लगा कर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप कर दिया। हालांकि इस बीच आवश्यक सेवा एम्बुलेंस आदि को जाम से मुक्त रखा गया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंद का असर देखा जा रहा है। कई बाजारों में दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने जगह-जगह ...