सुपौल, नवम्बर 7 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। स्वीप कार्यक्रम अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र में व्यापक रुप से मतदाता जागरूकता अभियान जोरों से चलाया जा हा है। लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जानकारी अनुसार स्वीप अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न तरह की गतिविधियां की जा रही है। इस क्रम में गुरूवार को श्रीपुर पंचायत में स्वेच्छताकर्मियों द्वारा पर्यवेक्षक प्रभात कुमार गोईत के नेतृत्व में साईकिल रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान के महत्व को समझाते हुए वोटिंग करने के लिए प्रेरित किया। वहीं जीविका दीदी घर घर जाकर जनसंवाद के जरीये मतदान के अधिकार और लोकतंत्र को मजबूत करने की मूल जिम्मेदारी के प्रति महिलाओं को मताधिकार के महत्व को समझा रही है। उन्हे...