सुपौल, नवम्बर 13 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था और गिनती की तैयारियां देखने जिला निर्वाचन अधिकारी सावन कुमार और एसपी शरथ आरएस गुरुवार को बीएसएस कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने पैदल मतगणना स्थल के आसपास की सुरक्षा का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम सावन कुमार और एसपी शरथ आरएस ने यहां सुरक्षा में तैनात जवानों से भी बातचीत कर तसल्ली की। मतगणना स्थल पर बुधवार को पुलिस अफसरों ने चौकसी का घेरा बढ़ाने के साथ ही शुक्रवार को मतगणना के समय भी सख्त सुरक्षा के इंतजाम किये हैं। सुरक्षा व्यवस्था में भारी संख्या में सीएपीएफ के अलावा, बीएसएफ और जिला बल के जवानों की तैनाती की गई है। एसपी शरथ आरएस के मुताबिक स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल पर पहले से सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। उधर, मतणगना के दौरान श...