सुपौल, नवम्बर 8 -- सुपौल, एक संवाददाता। सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को मतगणना कार्य के लिए प्रतिनियुक्त काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर, माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रथम पाली में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का जायजा वरीय पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) सह उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ने लिया। साथ ही उन्होंने सभी मास्टर प्रशिक्षक को उन सभी को मतगणना कार्य से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। नोडल मास्टर प्रशिक्षक अंजनी कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को अपने कार्य एवं दायित्व का बोध कराया गया। साथ ही ईवीएम से मतगणना के बारे में व वीवीपैट की पर्ची से गणना एवं पोस्टल बैलेट की गणना के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...