भागलपुर, फरवरी 15 -- त्रिवेणीगंज। निज संवाददाता माले के जिला सचिव जय नारायण यादव, आइसा के डॉ अमित, संतोष सियोटा ने कहा है कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करना डबल इंजन सरकार के दिवालियापन को दर्शाता है। राष्ट्रपति शासन मणिपुर के हित में नहीं, बल्कि सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर आंतरिक संघर्षों को निपटाने के लिए लगाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य दोषी तत्कालीन मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह हैं, जिन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। राष्ट्रपति शासन कोई समाधान नहीं है। हालांकि, अब केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...