सुपौल, नवम्बर 26 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। संविधान दिवस के अवसर पर भाकपा माले, ऐक्टू और महागबंधन सुपौल के संयुक्त नेतृत्व में मजदूर किसानों का अधिकार बचाओ दिवस मार्च सुपौल गांधी मैदान से निकलकर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर स्मारक स्थल पर पहुंचा। इस दौरान यह सभा में तब्दील हो गया। इसकी अध्यक्षता जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सह कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने की और संचालन ऐक्टू की जिला सचिव सह भाकपा माले नेता कॉमरेड अरविंद कुमार शर्मा ने किया। मौके पर डॉ सुरेंद्र ने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे मजबूत लोकतांत्रिक देश का संविधान है, लेकिन मोदीजी के आने के बाद इस संविधान और लोकतंत्र पर चौतरफा हमला कर इसको खत्म करने की कोशिश की जा रही है। देश को मनुवादी सिद्धांत के आधार पर चलाया जा रहा है। इसके खिला...