सुपौल, नवम्बर 5 -- जदिया, निज संवाददाता। पिलुवाहा पंचायत के पश्चिम लक्ष्मीनियां धार में 65 वर्षीय एक मछुआरे फुलेश्वर उर्फ़ नगरु मुखिया की डुबकर मौत हो गई। बताया जाता है कि यह हादसा मंगलवार की देर शाम को उस वक्त हुआ जब वह मछली पकड़ने के लिए उक्त नदी में गया था।इसका खुलासा तब हुआ जब घंटों समय बीत जाने के बाद भी घर वापस नहीं लौटा।बाद में परिजनों ने काफी खोजबीन की तो नदी किनारे उसका मृत शरीर पाया गया। सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज के राजस्व कर्मचारी और जदिया थानाध्यक्ष नंद किशोर नंदन ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया।उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री नंदन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर...