भागलपुर, मई 6 -- त्रिवेणीगंज। ग्रामीण क्षेत्र में मच्छरों की तादाद में बेतहाशा वृद्धि के चलते लोगों की नींद हराम होने के साथ ही मलेरिया फैलने की आशंका सताने लगी है। ग्रामीणों ने मच्छरमार दवा का छिडक़ाव कराने की मांग स्वास्थ्य विभाग से की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में मच्छरों की बेतहाशा उत्पत्ति हो रही है। मच्छर का डंक लोगों को अस्पताल की राह दिखा रहा है। आने वाले दिनों में मलेरिया का प्रकोप हो सकता है। ग्रामीणों ने जिला मलेरिया अधिकारी से मच्छर मारने के लिए शीघ्र दवा छिडक़ाव एवं फोगिंग करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...