सुपौल, जनवरी 19 -- वीरपुर, एक संवाददाता। पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत सोमवार की सुबह बड़ी सफलता हासिल करते हुए नेपाली देशी "दिलवाले" शराब की 1800 बोतल की खेप जब्त की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया। प्रभारी थानाध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार झा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम का गठन किया गया और बिना देर किए बौराहा गांव स्थित बोचहा धार के समीप मक्के के खेत में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान खेत में झाड़ियों और फसल के बीच छुपाकर रखी गई 1800 बोतल शराब बरामद की गई। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, कार्रवाई की भनक लगते ही शराब तस्कर भाग निकलने में सफल हो गए। पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभिया...