सुपौल, जनवरी 5 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। कोसी-सीमांचल क्षेत्र में किसानों की प्रमुख कैश क्रॉप बन चुकी मक्का की फसल इन दिनों गंभीर संकट से गुजर रही है। मौसम में अचानक हो रहे बदलाव का सीधा असर मक्का की खेती पर पड़ा है। ग्रामीण इलाकों में मक्का के खेतों में इल्ली नामक कीड़े का व्यापक प्रकोप देखा जा रहा है, जिससे किसान भयभीत और परेशान हैं। किसानों का कहना है कि इल्ली कीड़ा मक्का के पौधों के तने और भुट्टे (गभ्भी) को नुकसान पहुंचा रहा है। कई खेतों में फसल सूखने लगी है, जबकि कुछ जगहों पर पूरी फसल बर्बाद होने की स्थिति बन गई है। यदि समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। अनुमंडल के दपरखा, मचहा, पिलुआहा, हरिहरपट्टी, ओरलाहा, गोनहा, सिमरिया, छातापुर, रामपुर झखड़गढ़, चुन्नी, सोहटा, जड़िया, बघेल...