सुपौल, जनवरी 14 -- सुपौल, एक संवाददाता। मकर संक्रांति के मौके पर सुपौल विधानसभा के प्रत्याशी रहे मिन्नतुल्लाह (मिन्नत) रहमानी के आवास पर चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी। मौके पर मिन्नत रहमानी ने कहा कि सुपौल जिले ने पूर्व से ही भाईचारगी व सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश की है। मकर संक्रांति के मौके पर चूड़ा-दही के भोज का आयोजन किया गया था। ऐसे आयोजनों से लोगों में भाईचारगी बढ़ती है और एक-दूसरे को करीब से जानने-समझने का मौका मिलता है। उनके घर यह आयोजन दोपहर करीब 12 बजे से ही शुरू हो गया था, जो कि देर शाम तक चलता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...