सुपौल, जनवरी 14 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। मकर संक्रांति का पर्व बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। नदी घाटों पर स्नान-दान के लिए श्रद्धालु पहुंचे। सुबह के दौरान पुण्यकाल में श्रद्धालुओं ने घर और कोसी नदी किनारे बने घाटों पर स्नान किया। इधर, सुखपुर के बाबा तिलहेश्वर मंदिर, कपिलेश्वर मंदिर, राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी मंदिर, स्टेशन चौक मंदिर, ब्लॉक मंदिर, चकला निर्मली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह पांच बजे से ही भीड़ जुटने लगी। मंदिर की पुजारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ दोपहर 12 बजे तक लगी रही। इस दौरान बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। मकर संक्रांति पर बुधवार को जिले के कई मंदिर परिसर और सार्वजनिक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण किया। घरों में भी दोपहरण बाद परिवा...