भागलपुर, सितम्बर 24 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता छातापुर विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक सह पीएचडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलु के द्वारा मीडिया के सामने जारी किए गए कौन घेरेगा ओर किस मुद्दे से घेरेगा ,घेरने के लिए मुद्दा चाइये कोई लाठी से तो नहिये ने घेर लेगा । अगर कोई लाठी वाला है तो हम बंदूक वाला है मंत्री के इस तीखे बयान पर राजग नेता सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बैद्यनाथ मेहता ने कहा कि छातापुर की जनता उस बंदूक की जवाव देना चाहती है । उस बंदूक वाले को जनता इसबार खदेड़ करके रख देगा । जहाँ तक उस मंती का बात है उसका अतीत ही बंदूक व गोली बारूद वाला है । कहा की अगर इस तरह का बयान व्व दे रहे हैं तो वो अपनी ओकात को दिखा रहे हैं। मंत्री के चुनावी बरसात वाली मेढ़क के बयान पर पलटवार करते मेहता ने कहा कि वो बीस साल से वो छातापुर विधान सभा मे मौज ...