भागलपुर, सितम्बर 11 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मझोवा के समीप एनएच 27 पर बुधवार की देर रात एक भैस लदे ट्रक अनियंत्रित होकर एनएच नीचे पलट गया। जिसमें करीब 13 भैस का मौत हो गया, 3 भैंस जख्मी हो गए हैं। बताया जाता कि सिमराही बाजार के तरफ से फारबिसगंज की तरफ जा रहे एक ट्रक सांख्य AS ,28 ऐसी 1494 नंबर की ट्रक अनियंत्रित होकर एनएच के नीचे पलट गया जिसमें 13 भैस की मौत हो गई। वही 3 भैस घायल अवस्था में जिंदा है। वही जानकारी देते हुए बिशनपुर दलोतपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ने भूपेंद्र मेहता ने बताया कि गुरुवार के अहले सुबह मझोवा में एनएच 27 के नीचे एक ट्रक पलट गया जहां ट्रक ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गया। कहा कि घटना की जानकारी राघोपुर थाना पुलिस को दी गई। जहां राघोपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर कुछ बचे हुए भैंस क...